जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश
अप्रेल में शुरू होगा कम्प्यूटर सखी रिफ्रेशर कोर्स
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कायोर्ं, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिहाग ने इस दौरान सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में देरी न हो और प्रकरणों को लम्बित नहीं रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन सत्यापन में पेंडेंसी नहीं रखें और स्वयं रूचि लेकर पेंशन सत्यापन पूर्ण करवाएं। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आदि योजनाओं में भुगतान प्रक्रिया में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता बढ़ाते हुए शिकायतें दर्ज करें और सुनिश्चित करें कि जन सुनवाई में आने वाले लोगों को राहत मिले। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मासिक जन सुनवाई हो, प्रकरण दर्ज हों और उनका समुचित निस्तारण हो।
जिला कलक्टर सिहाग ने प्रस्तावित प्रशासन गांवों के संग अभियान की रूपरेखा बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित किये जाने वाले कैंप के फॉर्मेट और शेड्यूल बनाकर तैयार रखें ताकि शुरूआती कैंप में कोई कमजोरी न रहे व प्रभावी शुरुआत हो। बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की चर्चा करते हुए उन्होंने भू आवंटन सम्बंधित प्रस्तावों को शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान नगर निकाय अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर प्रभावी कार्य एवं ठोस समाधान की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पीएम किसान निधि में केवाईसी अपडेशन, आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण तथा मरम्मत व रंग- रोगन के कार्य , प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत पट्टों की प्रगति, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इंदिरा रसोई योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सत्यापन, नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति, ट्यूबवेलों की स्थिति, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्य, बिजली-पानी कनेक्शन, फसल कटाई प्रयोग, स्वामित्व योजना और बैंक शाखाओं के प्रस्ताव सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, एसीईओ हरिराम चौहान, चूरू एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणियां, राजगढ़ एसडीएम रणजीत कुमार, रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा, तारानगर एसडीएम सुभाष चंद्र, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, सीएमएचओ मनोज शर्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, बीडीओ संत कुमार मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एलडीएम अमर सिंह सहित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर निकाय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
15 अप्रेल से शुरू होगा कम्प्यूटर सखी का रिफ्रेशर कोर्स
जिला कलक्टर सिहाग ने अधिकारियों से कहा कि राजीविका महिला सदस्यों के लिए चलाए जा रहे ‘‘कम्प्यूटर सखी ‘‘ नवाचार में 15 अप्रेल से पूरे जिले में रिफ्रेशर कोर्स चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक विद्यालय में युवा सम्बल योजना में इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैच कम्प्यूटर सिस्टम की उपलब्धता के आधार पर ही संचालित किये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिफ्रेशर कोर्स के लिए युवा सम्बल आशार्थियों को बेसिक ब्रीफिंग कर जानकारी प्रदान करें ताकि कोर्स लयबद्ध तरीके से संचालित हो सके।