झुंझुनूताजा खबर

ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का होगा सामाजिक अंकेक्षण

“हमारा पैसा – हमारा हिसाब”

झुंझुनूं, राजस्थान सामाजिक एवं निष्पादन अंकेक्षण प्राधिकरण (RSPAA) जयपुर के कलेंडर अनुसार ज़िले मेे 15वां वित्त आयोग योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व महात्मा गांधी नरेगा योजना में हुए विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए जिला स्तर से 40 अधिकारियों को ग्राम सभा प्रभारी लगाया गया है । ग्राम पंचायत में अंकेक्षण कार्य पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति व एक ब्लॉक संसाधन व्यक्ति की टीम द्वारा किया जाएगा। टीम द्वारा कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। पंचायत स्तरीय कार्मिकों द्वारा राजकीय अवकाश के दौरान भी कार्यालय खुले रख कर कार्य में सहयोग करेंगे। राज्य स्तर, लोकपाल महावीर प्रसाद, आईईसी समन्वयक & डीआरपी अजीत सिंह बिजारणियां ,रमेश सिंह शेखावत व अन्य अधिकारियों द्वारा पंचायतो के सामाजिक अंकेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा।

ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार गोखरी, हमीरी कलां, हंसासर, हंसासरी, झारोड़ा, काजला, कलाखरी ,खांदवा, नूनिया गोठड़ा, गोवला,केहरपुरा कलां,खुडाना, खाजपुर नया ,कुलोद कला, लालपुर ,माखर, गाडराटा, गोरीर, गोठड़ा, हरड़ीया, नूंआ, पाटोदा पिलानी खुर्द ,सिगड़ी, देवीपुरा ढाका की ढाणी ,ढाणीया नवलगढ़ ,ढिगाल,घण्डावा, घुमनसर कलां हमीनपुर, गुजरवास, हीरवा, खानपुर कला, जीणी,काजडा़, काकोड़ा, दीपपुरा,धमोरा,ढाणीया भोड़की पंचायतों में 6 से 12 जनवरी तक सत्यापन का कार्य होगा । 13 जनवरी 2023 को इन मेे ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी।
सीईओ चौधरी के अनुसार ज़िले की 40 ग्राम पंचायतों में 13/01/2023 को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के सफल आयोजन हेतु ग्राम सभा के दिन महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा अगले गुरुवार को अवकाश के दिन श्रमिकों को कार्य दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button