Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू के रोड नंबर 1 पर एक्सीडेंट को लेकर मिल रही है खबर

झुंझुनू एक नंबर रोड पर हुआ हादसा

गाड़ी चालक युवक ने की स्कूल टेंपो चालक की पिटाई

झुंझुनू के एक नंबर रोड पर पोस्ट ऑफिस के सामने की है घटना

https://youtu.be/WE8ynldMpCc

झुंझुनू, झुंझुनू की प्रमुख सड़क रोड नंबर 1 पर आज भरी दोपहर को सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नो पार्किंग एरिया में पोस्ट ऑफिस के आगे गाड़ी खड़ी हुई थी। गाड़ी चालक ने बिना पीछे की तरफ आ रहे वाहनों की देखे हुए गाड़ी को रफ्तार से चला दिया। जिसके चलते रोडवेज डिपो की तरफ से आ रहा जीबी मोदी स्कूल के टेंपो को गाड़ी ने टक्कर मार दी। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि टक्कर होते ही गाड़ी चला रहे युवक ने आव देखा न ताव उतरते ही टेंपो ड्राइवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे उसकी आँख के ऊपर चोट भी आई। वही सारी घटना को देख रहे लोगो व आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक युवक उनके साथ भी उलझने लगा। जीबी मोदी टेंपो चालक नरपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी साइड से टेंपो को लेकर आ रहा था इतने में ही अचानक से गाड़ी वाले ने गाड़ी ठोक दी और उतरकर मेरा गला पकड़ लिया मुझे मुक्का मारा। इसके बाद आसपास के दुकानदार आ गए। युवक व उसके साथी उनके भी गले पड़ गए। दोनों जनों ने मेरे को गाड़ी से उतरने भी नहीं दिया और मारपीट करने लगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेंपो चालक के आंख के ऊपर चोट भी आई है। घटना के बाद समाचार लिखे जाने तक गाड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने एक नंबर रोड पर ही खड़ी रही जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू की एक नंबर रोड जो 40 फुट चौड़ी बताई जा रही है लेकिन पोस्ट ऑफिस के पास बेतरतीब चौड़ा नाला बनाया हुआ है जो कि खुला रहता है। जिसके चलते गाड़ियों में आने वाले लोगों द्वारा गाड़ियों व दुपहिया वाहनों को सड़क के किनारे ही पार्क किया जाता है और कई लोग तो गाड़ियों को इस तरीके से पार्क करते हैं कि सड़क महज 10 फुट चौड़ी ही रह जाती है। ऐसी स्थिति में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। वही समाचार लिखे जाने तक जीबी मोदी स्कूल का ड्राइवर और ड्राइवर इंचार्ज टेम्पो के साथ रिपोर्ट देने के लिए कोतवाली में बैठे हुए थे। इस घटना के बाद आप खुद ही फैसला कीजिए कि इस प्रकार के होने वाले हादसे के लिए बेतरतीब नगर परिषद द्वारा बनाया गया खुला चौड़ा नाला जिम्मेदार है जिसके चलते फुटपाथ पर जगह नहीं बची। या फिर बिना किसी पार्किंग व्यवस्था के चलते सड़क के किनारे वाहन खड़े करने वाले लोग इसके जिम्मेदार हैं। या फिर अपनी साइड से टेंपो लेकर जा रहा टेंपो चालक।

Related Articles

Back to top button