चुरूताजा खबर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंक्शन पर होगा विकास

केंद्र सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम पहुंची रतनगढ़

शहर के लोगों ने ज्ञापन देकर समिति को दिए कई सुझाव

पार्षद नंदकिशोर भार्गव ने भी दिए हैं समिति को कई ज्ञापन

समिति ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, लिया जायजा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं के सुधार हेतु गठित केंद्र सरकार की चार सदस्यीय समिति शुक्रवार की शाम रतनगढ़ जंक्शन पर पहुंची। समिति के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पवन गुरावा, सीनियर डीसीएम बीकानेर डिविजन अनिल रेना, सीएमआई रणजीत, एडीईएन श्रीचंद पूनियां के जंक्शन पर पहुंचने पर पार्षद नंदकिशोर भार्गव, खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीराम बूबना, विष्णुदत्त चौधरी, एडवोकेट निर्मल भुढाढरा सहित कई लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए और अधिक सुधार के लिए उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे। इस दौरान पार्षद भार्गव ने चार नंबर प्लेटफॉर्म का निर्माण करवाने, स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड लगवाने, स्टेशन पर लिफ्ट लगवाने, प्लेटफॉर्म पर बने शैड का विस्तार करवाने एवं अतिरिक्त शैड बनवाने, फूट ओवरब्रिज बनवाने, स्टेशन भवन को आधुनिक बनवाने, स्टेशन वाटर वेडिंग मशीन लगवाने, रेफरेंस रूम बनाने सहित कई मांगों का उल्लेख किया है। इस दौरान व्यापार संघ, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी विकास के कई सुझाव दिए हैं। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क सीएल मीण, एसएसई इलेक्ट्रिक रणवीर ढ़ाका, एडवोकेट जगदीश स्वामी, सुरेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button