ताजा खबरसीकर

लक्ष्मणगढ़ में 28.32 करोड़ से बनेगी तीन सड़कए नेछवा कॉलेज में 21 पद सृजित

नेछवा कॉलेज के लिए साढ़े चार करोड़ का बजट भी स्वीकृत

सीकर, लक्ष्मणगढ़ इलाके के लोगों के लिए राहत की खबर है। यहां सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत तीन 28.32 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों की प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति जारी की है। इसके अलाव नेछवा के सरकारी महाविद्यालय के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग ने इसी सत्र से 21 पद सृजित किए है। वहीं साढ़े चार करोड़ का बजट भी कॉलेज के लिए स्वीकृत हुआ है। इससे युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा मिल सकेगी। लक्ष्मणगढ़ विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ इलाके में शहीद चूनाराम स्मारक पचारों की ढाणी बाबा बोगन पीर धाम अलखपुरा बोगन लोठ स्मारक बठोठ तक की 29.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए 10.24 करोड़ की वित्तिय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है।

वहीं अलखपुरा गोदारान अंजनी माता मंदिर जूलियासर वाया दीनवा जाटान.घानननी व भगासरा तक सड़क निर्माण की भी मंजूरी मिली है। यहां भी 29. 10 किलोमीटर सड़क के लिए 10. 08 करोड़ की स्वीकृति जारी हुई है। इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ में खूडी रसीदपुरा से भूमा छोटा वाया खेरू मणासिया से बादूसर तक की 27. 65 किलोमीटर की सड़क के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए स्वीकृत होंगे। नेछवा सरकारी कॉलेज के लिए प्राचार्यए सहायक आचार्यए पुस्तकलाध्यक्षए शारीरिक शिक्षकए सहायक लेखाधिकारी प्रथमए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारीए आशुलिपिकए वरिष्ठ सहायकए कनिष्ठ सहायकए प्रयोगशाला सहायकए प्रयोगशाला वाहकए बुक लिफ्टर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित अन्य 21 पदों की स्वीकृति जारी हुई है। इसके अलावा यहां भवन सहित अन्य कार्यो के लिए साढ़े चार करोड़ की वित्तिय व प्रशासनिक स्वीकृति उच्च शिक्षा विभाग ने दी है।

Related Articles

Back to top button