जिले की 12 पंचायत समिति मुख्यालयों पर लगेंगे हैल्थ मेले
सीकर, चिकित्स एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक हैल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 अप्रेल से 30 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक हैल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए जिले की कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। मेले के आयोजन के लिए सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित मिलेगी कई सेवाएं
मेले से दो दिन पूर्व ब्लॉक टीम के साथ संपूर्ण व्यवस्था एवं तैयारियां सुनिश्चित की जाएगी। मेले के आयोजन के दिनांक एंव स्थल का व्यापक प्रचार प्रसार जिला एवं ब्लॉक स्तर से सीएचओंए एएनएमए आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा के माध्यम से प्रत्येक राजस्व गांव में करवाया जाएगाए ताकि अधिक से अधिक रोगी एवं आमजन मेले मे दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेे। मेले में भारत एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रम की प्रचार सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षा विभागए महिला एवं बाल विकास विभागए जलदायए पंचायती राज तथा आर्युवेद विभाग से समन्वय स्थापित कर मेले को सफल किया जाएगा। मेले में मातृ.शिशु स्वास्थ्यए टीकाकरणए परिवार कल्याण परामर्श सेवाएए ईएनटीए आई चेकअपए दंत रोगए त्वचा रोग सेवाएंए एनसीडी स्क्रीनिंगए निःशक्त प्रमाण पत्र रक्तदान एंव अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की सेवाए की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
ई.संजीवनी टेलिमेडिसीन परामर्श के माध्यम से मिलेंगी सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकीय सेवाएं
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि मेले में फिजिशियनए स्त्री रोग विशेषज्ञए शिशु रोगए नाक कान गलाए चर्म एवं आँखों के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क परामर्श देंगे। आयुर्वेद विभाग के सहयोग से योगा एवं मेडिटेशन करवाने की व्यवस्था किये जाने के साथ स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी भी दी जाएगी। मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत डिजीटल हैल्थ आईडी बनाने की अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। वहीं आरबीएसके की टीम का भी सहयोग लिया जाएगा। मेला स्थल पर लेपटॉप एवं कम्प्यूटर तथा प्रिंटर की उपलब्धत सुनिश्चित करते हुए ई.संजीवनी टेलिमेडिसीन परामर्श द्वारा सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकीय सेवाएं भी दी जायेगी। जिला स्तर से ब्लॉक मेले में मानव संसाधनों के रूप में विशेषज्ञ चिकित्सको की ड्यूटी लगाई गई है।
इन तिथियों का लगेंगे ब्लॉक हैल्थ मेले
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के संबंध में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले की सभी 12 पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले मेले की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत पिपराली में 18 अप्रैल कोए लक्ष्मणगढ़ में 19 अप्रेल कोए फतेहपुर में 20 कोए नेछवा में 21 कोए पाटन में 22ए नीमकाथाना में 23ए पलसाना में 25 कोए अजीतगढ़ में 26 अप्रेलए धोद में 27 कोए खण्डेला 28ए श्रीमाधोपुर 29ए दांतारामगढ़ में 30 अप्रेल को ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले का आयोजन होगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वो बड़ी से बड़ी संख्या में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं।