सांस्कृतिक संध्या में कलाकार दे रहे है शानदार प्रस्तुति
सीकर, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 में लगातार दूसरे दिन सीकर शहर में बारह खेल मैदानों पर खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मैच जारी रहे। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चारो जोन में प्रथम चरण की प्रतिस्पर्धा रविवार को जारी रही। लोगो में क्रिकेट, बास्केटबाल और कबड्डी मैचों में विशेष उत्साह रहा। सोमवार दोपहर से दूसरे चरण के मैच शुरू हो जायेंगे। एसीबीईओ बलदेव सिंह ने बताया कि रविवार को लोगो में खेलो के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों को टी शर्ट और पौधे देकर शपथ दिलाई गई, उसके बाद संबंधित खेल मैदान पर जाकर उनके द्वारा मैच खेले गए।
वहीं प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों और खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है। शनिवार शाम एस के स्कूल में और रविवार को श्री राधाकृष्ण मारू उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमे जी टी वी के लिटिल चैंपियन हाशिम अली और अंकित अवस्थी सहित अन्य कलाकारों और विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी जय कौशिक, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लाल चंद नहलिया, एडीईओ राम चन्द्र बगड़िया, खेल अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी, राजस्व अधिकारी महेश चंद्र, सीमा चौधरी सहित कलस्टर प्रभारी, अधिकारीगण , जन प्रतिनिधि गण, प्रतिनियुक्ति निर्णायक गण , खिलाड़ी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।