झुंझुनूताजा खबर

परिवहन मंत्री ओला का ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सम्मान समारोह आयोजित

बिशनपुरा ग्राम पंचायत में 25 विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित

झुंझुनू, बिशनपुरा ग्राम पंचायत में बाबा सांवतराम राम की तपोभूमि पर रविवार को विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के परिवहन व सड़क मंत्री बृजेंद्र ओला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जाट महासभा के प्रदेश महासचिव व शिक्षाविद कुरड़ाराम धीवां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनूं पंचायत समिति के प्रधान पुष्पा चाहर थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विप्र मंडल की अध्यक्षया मन्जू शर्मा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूण्ड, झुंझुनूं नगर परिषद के सभापति नगमा बानो, ओमप्रकाश बोहरा, एसडीएम सुप्रिया, तहसीलदार महेंद्र मूण्ड, कांग्रेस नेता मोहरसिंह सोलाना, सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी, बीडीके पीएमओ डॉक्टर कमलेश झाझड़िया थे। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर मंत्री ओला का जोरदार स्वागत किया। ओला ने कहा बिशनपुरा ग्राम पंचायत में सड़क, कुओं का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सहित 25 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। जिसमें नरसिंहपुरा से बुगला तक सड़क के 7 मीटर चौड़ाई की बनाई जाएगी जिसकी लागत लगभग 14 करोड रुपए होगी। जिससे क्षेत्र के लोगों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। और आगे भी जरूरत होगी तो विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की महत्ता आवश्यकता होती है जिस को पूरा करने के लिए मैं और हमारी सरकार हमेशा तैयार रहती है। धीवां ने अपने उद्बोधन है कहा मंत्री को जो काम बताए है वह काम उन्होंने जल्द ही पूरे किए हैं और आगे भी करेंगे। सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान झुंझुनूं एकेडमी के डायरेक्टर दलीप मोदी, बिशनपुरा के पूर्व सरपंच सरोज देवी, डॉ मीनाक्षी व अरविंद धीवां द्वारा किया गया। समाजसेवी कुरड़ाराम धीवां ने ग्राम पंचायत बिशनपुरा के पूर्व सरपंच जगदीश कुल्हरि के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बाकरा सरपंच राजेंद्र, जीवेम ग्रुप के नीरजा मोदी, विमला बेनीवाल, आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, पूर्व उपप्रधान राजेंद्र मील, उप प्रधान सुल्तान सिंह जांगिड़, पार्षद भाटी, विद्याधर शास्त्री बुडाणा, सरजीत ओला, मनोज डूडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य नोरंगलाल जांगिड़, मातादीन जांगिड़, मामराज डूडी, झुंझुनूं नगर परिषद के उपसभापति राकेश, पंचायत समिति सदस्य संतोष देवी, पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़, सुमेर सिंह, महेंद्र सिंह झाझडिया, सुनील जानू, चंदगीराम, अमरसिंह, प्रमेद्र कुल्हार, पूर्व प्रधान रामअवतार, इंद्रमणि, अंजू, सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग व पंचायत के हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे। मंच का संचालन रामकुमार सिंह वह अशोक कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button