क्रिकेट मैचों के प्रति खिलाड़ियों में विशेष उत्साह
उपस्थित कोई भी पंजीकृत खिलाड़ी खेल से नहीं होगा वंचित
सीकर, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता सीकर में चारों जोन पर सोमवार को भी उत्साह पूर्वक मुकाबले जारी रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि क्रिकेट के अधिक टीम होने से खिलाड़ियों में मैचों के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है, क्रिकेट के मैचेज शाकिर भारती स्टेडियम, गुरुकुल डिफेंस एकेडमी, भारतीय स्कूल और जिला खेल स्टेडियम में खेले जा रहे है।
उत्तरी जोन के प्रभारी दिनेश कुमार पुरोहित के अनुसार मारू स्कूल में बास्केटबाल, वॉलीबाल,कबड्डी और खो—खो के मैच आयोजित किए गए। बास्केट बॉल में कलस्टर 163 में वार्ड 6 की टीम ने वार्ड 5 की टीम को 38-22 अंको से शिकस्त देकर कलस्टर चैंपियन का खिताब जीता।विजेता टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अब्बास अली गौरी, मो अकरम पंवार, मो फैजान, सोहेल गौरी, शाहरुख खान, सोयल खान, मो असरार, मोहम्मद कैफ, जहीर बडगुजर, मो समीर, नासिर हुसैन, मो आदिल ने भाग लिया। वहीं क्रिकेट में भी मोहम्मद इमरान भाटी के नेतृत्व में वार्ड 6 की टीम ने दो मैच जीते। पश्चिमी जोन की प्रभारी मीरा सैनी के अनुसार एक्सीलेंस कॉलेज मैदान में बास्केटबॉल, कबड्डी में दूसरे दौर के मैच खेले गए , वहीं क्रिकेट के रोचक मुकाबले हुए। दक्षिणी जोन के प्रभारी जितेन्द्र खीचड़ के अनुसार जिला स्टेडियम दौड़, क्रिकेट, बास्केटबॉल सहित समस्त खेलों में टीमें अगले दौर में पहुंची, कलस्टर 168 में महिला बास्केटबॉल में टीम संख्या 144779 ने टीम संख्या 123393 को हरा कर कलस्टर विजेता का खिताब जीता।
पूर्वी जोन के प्रभारी पवन कुमार शर्मा के अनुसार एस के स्कूल के खेल मैदान पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के मैचेज खेले गए और क्रिकेट में वार्ड 60 की अंबेडकर नगर ने विपक्षी टीम के 12 ओवर में 126 रन के जवाब में 7 ओवर में 127 रन बनाकर मैच जीता। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने सभी कलस्टर प्रभारियों को निर्देशित किया कि मैदान पर उपस्थित होने वाले रजिस्टर्ड खिलाड़ी को खेलने से वंचित नही किया जाए, रविवार को खेल विभाग जयपुर से आदेश हुए है कि किसी टीम में कम खिलाड़ी होने पर, अन्य रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को शामिल कर टीम का पुनर्गठन कर सबको खिलाया जाए।
एसीबीईओ बलदेव सिंह ने बताया कि दिन भर खिलाड़ियों के खेलने के बाद शाम को मनोरंजन और कला प्रतिभाओं से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।सोमवार को दक्षिणी जोन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया।