चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

टीबड़ेवाला अस्पताल द्वारा कोलिंडा ग्राम में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

60 रोगी लाभान्वित

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र की ओर से ग्राम कोलिंडा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 60 रोगियों का निशुल्क उपचार कर दवा दी गई। इस शिविर में अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी, डॉ सीताराम शर्मा व उनके सहयोगी दलीप कुमार अंजू सुमन सुरेश कुमार आदि ने अपनी सेवाएं देते हुए रोगियों के लिए खून की कमी एनीमिया की जांच ब्लड शुगर यूरिन हिमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जांच की गई व दवाइयां दी गई। यह शिविर चुडैला ग्राम सहित आसपास के गांव में निरंतर लगाया जाएगा। जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में शिविर निरंतर लगाए जाएंगे विशेषकर महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच समय-समय पर की जाएगी जिससे उनके शरीर में खून की कमी का पता चल सके और गंभीर बीमारियों से उन्हें छुटकारा मिल सके।

Related Articles

Back to top button