झुंझुनूताजा खबर

टिड्डी दल को देखकर किसान हुए चिंतित

भगाने के लिए बजाई थालियां व ड्रम

सूरजगढ़(के के गाँधी) उपखंड क्षेत्र में देर शाम आए टिड्डी दल को देखकर किसान चिंतित नजर आए। गुरूवार सांय कुलोठ, भावठड़ी की तरफ से आए टिड्डी दल ने पिलोद, कासनी के खेतों में पड़ाव डालने की कोशिश की लेकिन ज्योंहि किसानों को सुचना मिली किसान थाली, ड्रम लेकर खेतों में पहुंच गए व बजाने लगे। रात में किसानों को टिड्डी नजर नहीं आई शुक्रवार सुबह भी टिड्डी दल पिलोद भावठड़ी के खेतों में मौजूद थी। किसान सुबह भी खेतों से टिड्डी को भगाने के लिए प्रयास कर रहे थे। टिड्डी दल ने कपास व खेजड़ी के पेड़ों को निशाना बनाया। टिड्डी दल आने की सुचना पर प्रशासन भी हरकत में नजर आया। एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने अधिकारियों से मामले की सूचना जुटाई।

Related Articles

Back to top button