सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा व शहीद के भाई राकेश कुमार फगेड़िया ने बताया
चूरू, गांव घांघू में शहीद राजेश कुमार फगेड़िया की बारहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। श्रद्धांजलि सभा में शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया जाएगा।सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा व शहीद के भाई राकेश कुमार फगेड़िया ने बताया कि 28 जनवरी शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी जो गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचेगी। सुबह 11 बजे शहीद राजेश फगेड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। श्रद्धांजलि सभा में सांसद राहुल कस्वां, राजस्थान एक्स सर्विसमैन लीग के प्रदेशाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल कटेवा, एक्स सर्विसमैन लीग के जिल अध्यक्ष कैप्टन विद्याधर, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टेन महासिंह राजगढ़, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी दलीप सिंह राठौड़, ईसीएच हॉस्पिटल राजगढ़ के प्रभारी मेजर रामकुमार कस्वां, किसान नेता रणजीत सातड़ा, कर्नल विक्रम सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. अहसान गौरी बतौर अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से शहादत को नमन किया जायेगा।