ताजा खबरसीकर

जिले में चल रहा है तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन

60 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आमजन को किया जा रहा है जागरूक

सीकर, जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से तंबाकू फ्री यूथ कैम्पेन चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। तंबाकू निषेध दिवस 31 मई से शुरू किए गए इस कैम्पेन के तहत युवाओं को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि तंबाकू फ्री यूथ कैम्पेन के तहत राज्यए जिला व ब्लॉक और गांव स्तर तक गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में चलाए जा रहे इस कैम्पेन के तहत 60 दिवसीय कार्य योजना बनाई गई। कार्य योजना के तहत शहरए ग्रामीणए ग्राम पंचायतए शैक्षणिक संस्थान को तंबाकू मुक्त करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे नवाचार किए जा रहे है। शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त करने के साथ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैठकों में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायतए वार्ड का प्रस्ताव तैयार करने की कार्य योजना भी बनाई गई है। वहीं कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर चालान कार्रवाई कर धूम्रपान निषेध का संदेश दिया जा रहा है। तंबाकू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आमुखीकरण प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि कैम्पेन के तहत जिला स्तर पर स्टैक होल्डर्स की कार्यशालाए शिक्षण संस्थानाओं को तंबाकू मुक्त करनाए चिकित्सा संस्थानए आंगनबाडी केन्द्रों को तंबाकू मुक्त करनाए तंबाकू का सेवन करने वालों की पहचान कर उनको जिला अस्पताल में संचालित पराशर्म व उपचार केन्द्र पर उनका उपचार करने जैसी गतिविधियां की जा रही है।

Related Articles

Back to top button