मारपीट कर सामान तोड़फोड़ करने व महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने की बात एफ आई आर में जोड़ने की मांग
झुंझुनू, ग्राम टोडी के राजेश कुमार ने कल गुरुवार को अपने परिवार सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मारपीट के मामले को लेकर गुहार लगाई। राजेश कुमार द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 24 जून को उसके कब्जे शुदा प्लाट पर सामान रखा हुआ था उस पर अनिल गिल पुत्र जगमाल गिल निवासी टोडी, अनिल की पत्नी अनीता, पवन कुमार पुत्र रामकरण जाट, सविता खारवास पत्नी पवन कुमार, विक्रम जाट निवासी खरबासो की ढाणी गुढ़ा ने अपने साथ 20- 25 अन्य लोगों के साथ पार्थी के कब्जे शुदा प्लाट में नाजायज रूप से घुसे हुए परिवादी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ गंभीर रूप से जान से मारने की नियत से मारपीट की। जिसमें पार्थी के भाई अनिल, माता शरबती देवी, पार्थी की पत्नी मंजू देवी, भाई की पत्नी मीनाक्षी देवी को गंभीर चोटें आई । साथ ही पार्थी की पत्नी, भाई की पत्नी व मां के साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। वही परिवादी राजेश कुमार ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गुढ़ा गौड़जीजी थाने को घटना की बार-बार सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में ही उस प्लाट से पार्थी के बिजली का सामान वह लोग बाहर फेंकते और तोड़फोड़ करते रहे। इस मामले में गुढ़ा गौड़जीजी पुलिस थाने पर भी सवालिया निशान लगाया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि परिवादी के परिवार के सदस्यों को अलग-अलग थाने में बैठाया गया एक दूसरे से मिलने नहीं दिया गया जिससे किसके साथ क्या घटना घटित हुई वह एक दूसरे से आपस में बातचीत कर भी एफ आई आर में दर्ज नहीं करा सके। इसलिए कल उक्त परिवार ने एफ आई आर में इस मामले में परिवार के व्यक्तियों के चोट आई है उसका मेडिकल मुआयना करवाने साथ ही परिवादी की माता, पत्नी और भाई की पत्नी के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने कपड़े फाड़ने के तथ्य को भी रिपोर्ट में दर्ज कर अभियुक्त गणों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। वही पीड़ित परिवार ने अभी भी धमकियाँ मिलने का आरोप लगाया है।