प्राइवेट वाहनों व कॉमर्शियल वाहनों के लिए अलग अलग दो टोल बूथ बने
अजीतगढ़(विमल इंदौरिया) कस्बे के अजीतगढ़ शाहपुरा मार्ग पर टोल लेने के बावजूद सड़क पर गढ्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजीतगढ़ से शाहपुरा की दूरी 16 किलोमीटर है इस मार्ग में जगह जगह गड्ढे पड़े हुए है। बारिश के दिनो में तो स्थिति ओर भी भयावह हो जाती है, दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाये होती रहती है। वर्तमान में तो दो टॉलबूथ 100 मिटर के दायरे में ही बना दिए गए है। जो प्राइवेट वाहनों के लिए अलग टोल लेता है और कॉमर्शियल के लिए अलग, पहले सभी वाहनों के लिए एक ही टॉलबूथ था परन्तु अब अलग अलग टॉलबुथ बनने से आयेदिन टॉलकर्मियो औऱ वाहन चालकों में आपस मे खीचतान होती रहती है।टोलकर्मी वाहनचालकों से अभद्रता करते रहते है। इस रोड पर टोल लेना 2007 में शुरू हुआ था। वाहनचालकों का कहना है कि टोल लेने के बावजूद रोड पर गड्ढे है इनको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाय । टॉलकर्मियों की अभद्रता को रोका जाये ।