ताजा खबरशेष प्रदेश

नरेगा श्रमिकों की कम मजदूरी को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

भिरानी गाँव की जन जागरूक समिति के द्वारा

हनूमानगढ (सत्यनारायण भाकर) भादरा के भिरानी गाँव की जन जागरूक समिति के द्वारा नरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान कम होने को लेकर नरेगा श्रमिकों के सदस्यों एव भिरानी की जन जागरूक समिति के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर के नाम ग्राम पंचायत भिरानी के सरपच रामनिवास को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन मे बताया कि नरेगा श्रमिकों की मांग है श्रमिकों का जूलाई माह के पखवाडे का भुगतान 80रूपये 88रूपये प्रति श्रमिक का भूगतान किया गया था जो उचित नही , जन जागरूक समिति दवारा मांग कि गई है कि नरेगा श्रमिकों का भूगतान अधिनियम 2005 के अनुसार 200रूपये किया जाये, श्रमिकों ने बताया कि पिछले मस्टरोल मे जो कम भूगतान हूआ है उसमे मस्टरोल की जांच कर उसका भूगतान पूरा किया जाये। अगर यह मांग शीघ्र नही पूरी की तो जन जागरूक समिति के नेतृत्व मे नरेगा श्रमिकों के दवारा अटल सेवा केन्द्र भिरानी पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।जिसकी समस्त जिमेदारी प्रशासन की होगी ।

Related Articles

Back to top button