झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

टॉपर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सम्मान किया

मैरिट वाला स्कूल झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ में

झुंझुनू ,गौशाला रोड स्थित झुंझुनूं एकेडमी में 10वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर इतिहास रचकर सम्पूर्ण जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्र सजीव कुमार एवं मुस्कान ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में कोरोना काल के दौरान सरकार की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर सेनिटाइज करके प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास निदेशक कुरडाराम धींवा ने आए हुए अतिथियों का तहेदिल से सम्मान किया और कहा कि आज का यह दिन हमारे विद्यार्थियों की मेहनत व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। अपने संबोधन में उन्होनें कहा कि 90 प्रतिशत से ऊपर वाले सभी विद्यार्थी शत प्रतिशत अंक के योग्य हैं। इस अवसर पर जीवेम् चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों व अभिभावकों की मेहनत का ही परिणाम है। हम केवल योजना बनाते हैं (जैसे पेस प्रोग्राम और आरपीटीएस) तथा उन योजनाओं पर विद्यार्थी ईमानदारी से मेहनत करते है और अभिभावक हमारी योजनाओं पर पूर्ण विश्वास करते है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय टीम, विद्यार्थी व अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद के भारत की तस्वीर कुछ और ही होगी और विद्यार्थियों को आज से छ: वर्ष बाद के भविष्य को देखते हुए आगे की योजना बनाकर उस पर चलना होगा। विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर जीवेम् इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी ने इस सफलता की सबसे बडी हकदार विद्यार्थियों के माता-पिता की तपस्या को बताया एवं जीवेम् ऑनलाइन क्लासेज की महत्ता को समझाया। कार्यक्रम में विद्यार्थी मुस्कान के पिता विकास यादव ने सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन व अध्यापकों की मेहनत व चेयरमैन सर के मार्गदर्शन को दिया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, छात्रावास निदेशक कुरडराम धींवा, जीवेम् चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, सम्मानित गुरूजन, माता-पिता व नाना-नानी को दिया। सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने इस प्रतिभा सम्मान समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मुस्कान 94.50 प्रतिशत, संजीव 94.50, आदित्य पूनिया 94.33, मेहुल स्वामी 93.50, राहुल 91.83, मीना 91, पलक सैनी 90.67 तथा शाहीन 90.67 है। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरडाराम धींवा, दीपेन्द्र शर्मा, रामप्रकास रेप्सवाल, राजीव कौशिक, प्रदीप शर्मा, रोहिताश्व झाझडिया, सूबे सिंह, देवकरण सिंह, राकेश जागिड आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र डारा ने अपनी ओजस्वी वाणी में किया।

Related Articles

Back to top button