झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने बताया कि 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल घोषित किया गया था। इसमें संस्थान के सभी परीक्षार्थी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार संस्थान ने लगातार शत प्रतिशत परिणाम देने का क्रम बनाए रखा। साथ ही स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों अंशिका चौधरी, अभिषेक चाहर, प्रियांशी, अनुज, ईशु, कुमकुम, विजेता, ध्रुव काजला, तनिष्का सिंह, मयूरी चौधरी, प्रवेश, हिमाशु, दक्ष डांगी, सूरज जाखड., आयूषी सैनी, टीना, ऋतिका कंवर, रुद्राक्ष प्रताप सिंह, निक्की जांगिड़, अर्पिक कुमार, तमन्ना, उदित शर्मा का तिलकार्चन, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक निर्मल कालेर, एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड, तथा विद्यालय स्टाफ ने सभी सम्मान पाने वाले बच्चों को उत्कृष्ट परिणाम की बधाई दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।