झुंझुनूताजा खबर

पर्यटक गाईड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त को

शेखावटी में परीक्षा केंद्र झुंझुनूं के जेपी जानू राउमावि में

झुंझुनूं, राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रम में पर्यटन क्षेत्र की आधारभूत संरचना के सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढाते हुए पर्यटन विभाग द्वारा गाईड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 अगस्त, 2022 को राज्य के 14 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य को स्थानीय स्तर के 5000 पर्यटक गाईड एवं राज्य स्तर के 1000 गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किए जायेंगे। स्थानीय स्तर गाईड परीक्षा का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं राज्य स्तरीय गाईड परीक्षा का आयोजन अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक किया जावेगा। पर्यटन विभाग द्वारा इस परीक्षा की समस्त तैयारियां होटल प्रबन्धन संस्थान एवं संबंधित जिला प्रशासन के समन्वय में पूर्ण कर ली गई है। जिला समन्वयकों, केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, वीक्षकों एवं कानून एवं व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति की जाकर परीक्षा के आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जाना तय कर लिया गया है। गाइड प्रशिक्षण हेतु-झुंझुनूं, सीकर एवं चूरू जिलों की परीक्षा झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर शहीद कर्नल जे.पी. जानू रा.उ.मा.वि. झुंझुनूं को परीक्षा केन्द्र के रूप में चिह्नित किया गया है। परीक्षार्थियों से अपेक्षित है कि वे समय पर अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर लेवें, संबंधित दिशा-निर्देशों को भलीभांति पढ़ और समझ लेवें और परीक्षा देने समय पर पहुंचे। किसी भी तरह की सहायता लेने के लिए परीक्षार्थी होटल प्रबंधन संस्थान के हेल्पलाइन नं. 9509068272, 9829305799 पर या ईमेल- [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button