चूरू, राजस्थान स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका, संरक्षण एवं पथ विक्रय नियमन) नियम, 2016 के प्रावधान अंतर्गत चूरू नगर परिषद के लिए गठित होने वाली टाऊन वेंडिंग कमेटी में शामिल किए जाने वाले 3 स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधि (दो सामान्य एवं एक महिला) शामिल किए जाने के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।
टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव के निर्वाचन अधिकारी चूरू एसडीएम सक्षम गोयल ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 20 जुलाई 2023 को किया जाएगा। मतदाता सूची संबंधित दावा या आपत्ति 21 जुलाई तक ली जाएगी। दावे, आपत्ति व पूरक सूची सहित अंतिम सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। 23 जुलाई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। एक अगस्त 2023 को दोपहर एक बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसी दिन दोपहर एक से दो बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। एक अगस्त दोपहर 2 से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर 2 अगस्त 2023 को सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। 2 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे से मतों की गणना की जाएगी।