एक घंटे में बरसा 45 एमएम पानी
मूसलाधार बारिश से नीचले भू-भाग हुए जलमग्न
उतारादा बाजार सहित कई क्षेत्रों में भरा है पानी
वाहन डूबे, दुकानों में घुस गया है वर्षाति पानी
क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हुई 125 एमएम बारिश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। बुधवार की सुबह से ही उमसभरी गर्मी से लोग परेशान थे तथा लगभग साढ़े तीन बजे शुरू हुई बरसात का दौर शाम साढे चार बजे तक चला। एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से नीचले भू भाग जलमग्न हो गए तथा उत्तरी बाजार, गढ़ चौराहा के आसपास की दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दुकानों में पानी घुस जाने से व्यापारियों को माल का नुकसान उठाना पड़ा। बारिश की वजह से दुपहिया वाहन पानी में डूब गए तथा सड़क पर खड़ी कारों में भी पानी घुस गया। बारिश होने की वजह से स्टेशन सड़क मार्ग, चूरू सड़क मार्ग, सराफ कुआ, उत्तरी बाजार सहित नीचले भू-भाग जलमग्न हो गए। क्षेत्र में 16 जुलाई से लगातार बारिश का दौर जारी है। अब तक कुल 125 एमएम बारिश क्षेत्र में हो चुकी है।