मृतक का पिता भी आहत होकर गांव में ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया था
सादुलपुर, थिरपाली गांव निवासी किसान मानसिंह के बेटे संपत सिंह ने रविवार शाम को घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संपत करीब एक महीने पहले चोरी हुए ट्रैक्टर की बरामदगी नहीं होने से आहत था। सूचना के बाद हमीरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव को फंदे से उतारने से मना कर दिया। परिजन और ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। परिजन और ग्रामीण रातभर से मृतक के घर बैठे रहे। जानकारी के अनुसार गत 13 जुलाई को मृतक के पिता मानसिंह भी ट्रैक्टर की बरामदगी नहीं होने से आहत होकर गांव में ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया था, चार घंटे तक मोबाइल टावर पर चढ़े रहने के बाद हमीरवास थानाधिकारी ने 23 जुलाई तक ट्रैक्टर बरामदगी का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक ट्रैक्टर बरामद नहीं किया जा सका। सोमवार सुबह किसान के बेटे द्वारा आत्महत्या करने से मामला तूल पकड़ गया । घटना की जानकारी मिलने पर विधायक कृष्णा पूनियां थिरपाली पहुंची तो ग्रामीणों में हमीरवास पुलिस को लेकर काफी रोष व्याप्त था। विधायक को सम्पूर्ण थाने को सस्पेंड करने की मांग की। जिसके बाद चूरू एडीएम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों ने चार सूत्री मांग पत्र विधायक कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में सौंपा। मांग पत्र पर करीब 2 घण्टे से अधिक समय तक बंद कमरे में वार्ता चली जिसके बाद मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद, दोषी अधिकारियो के खिलाफ करवाई करने व चोरी हुए ट्रेक्टर की बरामदगी के लिए टीम गठित करने की मांगों पर सहमति बनी। जिसके बाद 2 बजे शव को नीचे उतारा गया व उसके बाद चांदगोठी पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया।