ताजा खबरसीकरहादसा

ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

छीलावाली बस स्टैंड के पास

रींगस [अरविन्द कुमार] श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर छीलावाली बस स्टैंड के पास ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची रींगस पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और करीब आधा घंटे बाद में थाना प्रभारी श्रीचंद मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को ट्रेलर के नीचे से निकलवाकर लोगों की मदद से शव को पुलिस के वाहन में रखा और शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह शेखावत (33) पुत्र महावीर सिंह शेखावत निवासी बागरियावास थाना श्रीमाधोपुर के रूप में हुई। न्यू जयशंकर कंपनी ट्रांसपोर्ट कम्पनी का ट्रेलर जिसके नंबर आरजे 52 जीबी 3136 ने रींगस से श्री माधोपुर की ओर जा रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बाइक ट्रेलर के नीचे आ गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। ट्रेलर के नीचे आने के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया और रींगस श्रीमाधोपुर रोड पर जाम लग गया बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया। मृतक के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वही आपको बता दे कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी इतनी बदहाल है कि न ही तो शव को रखने के लिए डी फ्रिज की व्यवस्था है और तो और मोर्चरी का किंवाड़ भी टूट चुका है। शाम के वक्त शव को रखने के बाद पुलिस को रात भर शव की सुरक्षा के लिए पहरा देना पड़ता है। वही दूसरे मामले में देवसेना के खंडेला तहसील अध्यक्ष सुमेर गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के युवाओं ने एमबीसी श्रेणी में अजमेर के मुस्लिमों को जोड़ने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम खंडेला उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा और एमबीसी श्रेणी में अन्य जातियों को जोड़ा गया तो देवसेना प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर नरेश चौहान, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, भास्कर बावता, मनीष कुमार गुर्जर, अशोक कुमार, राजेश कुमार, जयराम, रामवतार, रतन, भरत, अशोक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button