परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने
चूरू, परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय, चूरू का निरीक्षण कर डीटीओ एवं उड़नदस्तों को चालू वर्ष में आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं कार्यालय रिकॉर्ड का अच्छी तरह से संधारण करने एवं कार्यालय में बनने वाले लाईसेंस एवं वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र समय पर वितरित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने उड़नदस्तों को सड़क सुरक्षा के लिये विशेष रूप से सघन जांच, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि लागू करने की भी हिदायत दी एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता पैदा करने पर विशेष बल दिया ताकि होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोका जा सके। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा इन पौधों की सार-सम्भाल का जिम्मा भी कार्यालय स्टाफ को दिया। उन्होंने कार्यालय स्टाफ को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। डीटीओ ओम सिंह शेखावत ने कार्यालय की योजनाओं एमनेस्टी योजना, सड़क सुरक्षा आदि से अवगत करवाया। सहायक लेखाधिकारी प्रथम नन्दलाल सिंह राठौड़ ने राजस्व की प्रगति, ऑडिट पैरा आदि से अवगत करवाया। इस मौके पर सुरेश बिश्नोई, भंवर लाल, अंजु शर्मा, अनिता गोस्वामी, भवानी सिंह, सुनित स्वामी, दीपक सैनी, विकास कुमार, कमल किशोर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।