ताजा खबरसीकर

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का किया सम्मान

भारत माता की जय के जयघोष से गूंजा शहीद स्मारक

सीकर, कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सीकर के शहीद स्मारक पर शुक्रवार को देश के ज्ञात—अज्ञात शहीदों को रीथ मालाएं व पुष्प अर्पित कर सीकर जिला कलक्टर कमर चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला, पूर्व सैनिकों सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में शहीद वीरांगनाओं को उपहार व पौधे देकर सम्मान किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक स्थल पर पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि कारगिल युद्ध में सीकर के शहीद हुए जवानों पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि शहीदों ने अपना घर—परिवार छोड़कर राष्ट्र को समर्पित यज्ञ में अपना बलिदान व आहुति दी है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि बिना पसीना बहाए कुछ भी संभव नहीं होता है। जीवन में आसानी से कुछ नहीं मिलता इसलिए अनुशासन और जीवन में व्यक्ति को संघर्ष करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध युवाओं के लिए भी एक बड़ा संदेश है। युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक में उन्हें याद और नमन किया गया। उन्होंने उपस्थित जन समूह को कारगिल विजय दिवस की विजय गाथा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में सीकर के 7 जवान शहीद हुए थे और बाकी युद्धों में 150 से अधिक जवान शहीद हुए हैं। इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, शहीद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रामदेवाराम बिजारणियां,साहित्यकार महावीर पुरोहित, पूर्व सैनिक, विरांगनाएं,एनसीसी कैडेट्स सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button