झुंझुनूताजा खबर

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकाली तिरंगा यात्रा

शहीद इंद्र सिंह सैनी स्मारक से

झुंझुनूं, आजादा की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीद इंद्र सिंह सैनी स्मारक से युवा पार्षद प्रदीप सैनी के नेतृत्व में सैकंडों युवाओं ने शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में युवा बाईक पर तिरंगा हाथों में लेकर “भारता माता की जय” और “शहीद इंद्र सिंह सैनी अमर रहें” के नारो से शहर के प्रमुख मार्गों को गुंजा दिया। संचालक पार्षद प्रदीप सैनी ने बताया कि तिरंगा यात्रा में युवाओं के अंदर देश भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। शहीद इंद्रसिंह सैनी स्मारक से रैली को भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, महेन्द्र शास्त्री, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री चंद प्रकाश धूपिया, दीनदयाल सैनी, सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष घडसीराम सैनी, पुर्व पार्षद नवाब अली ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के गणेश मंदिर, चुना चौक, गांधी चौक,मोदी रोड, रोड नम्बर 2 से होते हुए शहीद स्मारक पंहुची। मुख्य रूप से पार्षद बुदराम सैनी, राजकुमार सैनी, अलीशेर घोषी, इब्राहिम घोषी, दलिप सैनी, योगेश, विजेंद्र सैनी, सुभाष, संदीप, कमलेश, लोकेश कुमार, विशाल, संदीप, राकेश, प्रशान्त, गौरव, अनूज, अजय, अंकित, अशोक, सुनिल, विक्रम, मनोहर, विकास, मनीष, आदित्य, अशोक, विनेश, यश, विवेक, प्रशान्त, कपिल, सतीश, राहुल, सुधिर, राकेश, विजेंद्र, नंदू, राकेश, गजानंद, संजय आदि सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button