ताजा खबरसीकर

मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा के लिए दिये दो अतिरिक्त अवसर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को 31 दिसम्बर 2018 से पूर्व अनुकम्पात्मक नियुक्ति पर नियुक्त कनिष्ठ लिपिक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ट सहायकों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली टंकण परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने दो अतिरिक्त अवसर प्रदान किये गये है, इन दो अवसरों में निर्धारित टंकण गति अंग्रेजी माध्यम के लिए 28 शब्द प्रति मिनट के स्थान पर 20 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी माध्यम के लिए 24 शब्द प्रति मिनट के स्थान पर 16 शब्द प्रति मिनट की शिथिलता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जिसने अबतक टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है उनके लिए प्रथम अवसर परीक्षा के लिए आवेदन पत्र निधारित प्रपत्र में (www.sikar.rajasthan.gov.in ) पूर्ण भर कर जिला कलेक्टर सीकर के नाम से 500 रूपये का डी.डी, बैंकर्स चैक कलेक्ट्रेट कार्यालय में 31 जनवरी 2022 तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने पर कार्मिकों को प्रथम अवसर की टंकण परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि कि आपके अधिनस्थ कार्मिकों को निर्धारित समायावधि में आवेदन पत्र भराने के लिए पाबंध करें ताकि कोई कार्मिक इन विशेष अवसरों से वंचित नहीं हो सके।

Related Articles

Back to top button