प्रशासन गांवों के संग शिविरों में ग्रामीण हुए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित
दांतारामगढ़ में 30, धोद में 57, फतेहपुर में 34, खण्डेला में 45, लक्ष्मणगढ़ में 35, नीमकाथाना में 32, पाटन में 22, पिपराली में 26, श्रीमाधोपुर में 22, अजीतगढ़ में 24, नेछवा में 18, पलसाना में 29 ग्राम पंचायतों में लगे प्रशासन गांवों के संग शिविर
सीकर, राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिले में संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिले के 09 उपखण्डों में आयोजित शिविरों में अब तक विभिन्न विभागों द्वारा हजारों ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि जिले की पंचायत समिति दांतारामगढ़ में 30, धोद में 57, फतेहपुर में 34, खण्डेला में 45, लक्ष्मणगढ़ में 35, नीमकाथाना में 32, पाटन में 22, पिपराली में 26, श्रीमाधोपुर में 22, अजीतगढ़ में 24, नेछवा में 18, पलसाना में 29 सहित कुल 374 प्रशास गांवों के संग शिविर आयोजित किये गए है।उन्होंने बताया कि शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व भू-अभिलेख खातों का शुद्धिकरण 62514, आबादी आवास भूमि आवंटन के प्रकरण 325, आपसी सहमति से 8623 खातों का विभाजन, रास्तों का प्रकरण 6596, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरण 143, नामान्तरण 55862, सार्वजनिक एवं राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि का आवंटन 477, नये राजस्व गांव के प्रस्ताव 11, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के प्रकरण 18510, जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र एवं अन्य विभिन्न प्रमाण पत्र 89649, राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण 106818, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लार्भाथियों की संख्या जिनको द्वितीय, तृतीय किश्तों का भुगतान किया 14, नवीन जॉब कार्ड 8445, जारी आवासीय पट्टों की संख्या 41200, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत 855, पानी की गुणवत्ता की जांच 2138, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूनों का संग्रहण 13259, वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्डों की संख्या 8964, ऊर्जा विभाग ने विद्युत सप्लाई के व्यवधान संबंधित 814 प्रकरणों, 199 वी.सी.आर असेसमेंंट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किए गए निर्णयों को लागू करने के कार्य किए गए।
उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में 1975 प्रकरण स्वीकृत, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना प्रकरण स्वीकृत 131, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना प्रकरण 400 स्वीकृत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रकरण स्वीकृत 37, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन प्रकरण योजना स्वीकृत 18, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना प्रकरण स्वीकृत 13, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 195 प्रकरणों की स्वीकृति, मुख्यमंत्री पालनहार योजना में 2714 प्रकरण स्वीकृत, मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना प्रकरण स्वीकृत 61, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा साथिन के पदों पर चयन कार्यवाही 115, सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं को पहचान पत्र 129, पेंशन संबंधी प्रकरण निस्तारित 454, द्वितीय विश्वयुद्ध पेंशन संबंधी प्रकरण 133 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा कुल उपचारित व्यक्तियों की संख्या 24059, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा में कोविड़-19 की द्वितीय डोज लगे व्यक्तियों की संख्या 32242, खाद्य एवं नागरिक आर्पूति विभाग द्वारा आधार सिडिंग किये गये व्यक्तियों की संख्या 12706, आधार सीडिंग शुद्धिकरण 476, राशन सामग्री वितरण का भौतिक सत्यापन 30258, आयोजना विभाग द्वारा नवीन जन आधार नामाकंन परिवार 1323, जन आधार संशोधन संख्या 4873, वितरित जन आधार कार्ड संख्या 2770, पशुपालन विभाग द्वारा उपचारित कुल पशुओं की संख्या 50042, टीकाकरण किये गये पशुओं की संख्या 81044, श्रम विभाग विभाग द्वारा श्रमिकों को जानकारी दी गई 266166, शिक्षा विभाग द्वारा छात्र, छात्राओं के छात्रवृति के प्रकरण निस्तारित 1303, छात्र-छात्राओं के अंक तालिका में संशोधन 58, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य 218, राजकीय भवनों के मरम्मत कार्य 05, सहकारिता विभाग द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि के लार्भाथियों का भौतिक सत्यापन 101764, डिफाल्टर ऋणियों की संख्या जिन्हें शिविर में ऋण उपलब्ध करवाया 3783, को-आपरेटिव डेयरी फैडरेशन विभाग द्वारा जोडे़ गए सदस्यों की संख्या 195, नये दुध संकलन केन्द्र खोलने के लिए आवेदन प्रकरण स्वीकृत 34, वन विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र एक, रोड़वेज विभाग द्वारा विशेष योग्यजन के लिए रोड़वेज पास के स्वीकृत 3451 आवेदन, अन्य पात्र व्यक्तियों के लिए रोड़वेज पास के स्वीकृत आवेदन 3444 सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अब राज्य सरकार द्वारा 28 फरवरी 2022 तक फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा, इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान शेष रहे कार्यो व मामलों का निस्तारण फॉलोअप शिविरों के माध्यम से किया जाएगा।