खेत-खलियानचुरूताजा खबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-केवाईसी करवाएं किसान

चूरू, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत शेष रहे जिले के किसानों को 30 सितम्बर, 2023 तक ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है। पीएम किसान योजना नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि जिले के कुल 74432 लाभार्थी आधार आधारित ई-केवाईसी के अभाव में योजना के लाभ से वंचित हैं। ई-केवाईसी के अभाव में कृषकों को आगामी किस्त का भी लाभ नहीं मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि किसान पीएम किसान पोर्टल, ई-मित्र या सीएससी पर, पीएम किसान जीओआई मोबाईल एप्प के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। गौतम ने बताया कि 30 सितम्बर, 2023 तक ई-केवाईसी का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शेष किसानों को जागरूक कर ई- केवाईसी कार्य पूर्ण करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य हेतु ग्राम स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभाग जैसे ग्राम सहकारी समिति, आंगनवाडी, किसान क्रय विक्रय समिति आदि से सहयोग लिया जा सकता है ताकि इसके अभाव में कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित ना रह सके।

Related Articles

Back to top button