झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू शहर के गंदे पानी के समाधान के लिए बिट्स पिलानी की टीम पहुंची बीड़

बिट्स पिलानी की एक्सपर्ट टीम ने एसटीपी प्लांट एवं बीड़ क्षेत्र का किया दौरा

झुंझुनू, जिला मुख्यालय के नजदीक बीड़ क्षेत्र में भरने वाले गंदे पानी के निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कुछ दिनो पहले बीड़ क्षेत्र का निरीक्षण कर इसके स्थाई समाधान के संकेत देते हुए और जल भराव की समस्या के समाधान के लिए एक्सपर्ट से सर्वे के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को उसी संबंध में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार बिट्स पिलानी की टीम ने बीड़ क्षेत्र का दौरा किया। शहर के गंदे पानी के स्थाई समाधान के लिए बिट्स पिलानी के प्रोफेसर डॉ. अनुपम सिंघल व डॉ.आर श्रीनिवास की टीम ने बीड़ क्षेत्र में गंदे पानी के भराव क्षेत्र व एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। डॉ. अनुपम सिंघल ने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद यह पानी वन क्षेत्र व आसपास के गांवों में सिंचाई के उपयोग में लाया जा सकता है। इस दौरान सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल, डीएफओ बीएल नेहरा, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, सहायक अभियंता लोकेश भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button