लंबित मामलों को जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा
नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में गुरूवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर शरद मेहरा सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर मेहरा ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में जो लंबित मामले चल रहे है, उनसे संबंधित अधिकारी मिशन मोड पर लेकर उनका निस्तारण करने के साथ ही एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण और रास्तों के मामले जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें और भू-रूपांतरण और आवंटन के लंबित आवेदनों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नक्शों में रास्तों एवं सड़कों की स्थिति दर्ज करने, खाता विभाजन और बंटवारे के प्रकरणों का प्रत्येक पटवार मंडल में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने निर्देश दिये कि हर माह आरओ बैठक हो चाहिए। उन्होंने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों में संबंधित तहसीलदार को मौके पर संबंधित क्षेत्र के कच्चे-पक्के घरों का सर्वे करवाया जाने,घरों की आर्थिक स्थिति का आंकलन करने, आस-पास कोई बस्ती स्थापित है या नहीं, इन सभी की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण भी तत्काल निस्तारण करवायें। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों संभागीय आयुक्त के निर्देशों की पालना करने कों कहा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सुमेटों के प्रकरणों के निस्तारण में एक रूपता होनी चाहिए। उन्होंने राजस्व नियम 136 के संबंध में सभी अधिकारियों से चर्चा कर यह निर्देशित किया गया कि आटो रिएक्शन का रिव्यू कर तहसीलदार परिवादी को राहत देना सुनिश्चित करें तथा लाईट्स के प्रकरणों में अपेक्षित रिपोर्ट प्राप्त कर निस्तारण करवायें।