चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर जिले की दो पीएचसी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टीफाइड

ठिकरिया और फागलवा पीएचसी हुई एनक्यूएएस सर्टीफाइड

भारत सरकार से दोनों संस्थाओं को मिलेंगे तीन साल तक 3-3 लाख रूपए

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने दी बीसीएमओ व संस्था प्रभारी और स्टाफ को बधाई

सीकर, चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टिफाई होने वाले संस्थानों के नतीजे भारत सरकार द्वारा सोमवार को भी जारी किए गए हैं। इनमें सीकर जिले की पीएचसी ठिकारिया और फागलवा एनक्यूएएस सर्टीफाइड हुई हैं। वहीं लिसाडिया पीएचसी कण्डीसनलिटी के साथ सर्टीफाइड हुई है। खण्डेला ब्लाॅक की ठिकरिया पीएचसी ने 82.94 प्रतिशत स्कोर और कूदन ब्लाॅक की पीएचसी फागलवा ने 86.35 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर सर्टीफाइड हुई है। वहीं श्रीमाधोपुर ब्लाॅक की लिसाड़िया पीएचसी 76.14 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर कण्डीसनलिटी के साथ सर्टीफाइड हुई है। जिले की पीएचसी मूंडरू व मंगलूणा पूर्व में सर्टीफाइड हो चुकी हैं। जिले की अब तक चार पीएचसी इस कार्यक्रम के तहत सर्टीफाइड हो चुकी हैं। सर्टीफाइड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भारत सरकार से तीन लाख रूपए की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। प्रथम वर्ष की राशि इस परिणाम के आधार पर प्रदान की जाएगी। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पुनः मूल्यांकन में सफल रहने पर राशि दी जाएगी। इस राशि का उपयोग उक्त चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय सेवाओं के गुणवत्ता स्तर को बढ़ाने पर खर्च की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला दक्षता मेंटर डॉ सावित्री चैधरी, जिला क्वालिटी टीम के नरेश लमोरिया तथा रतन सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठिकरिया, लिसाडिया, फागलवा की व्यवस्थाएं गुणवत्ता पूर्ण करने करने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षित किया और लगातार माॅनिटरिंग करते हुए संस्थाओं के गैप्स को दूर करवा कर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण के लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायता की।
ब्लॉक खण्डेला के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश पारीक, ब्लॉक कूदन के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ कुलदीप दानोदिया, श्रीमाधोपुर ब्लाॅक के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजेश सिंह मंगवा ने अपनी बीपीएम टीम के साथ जिला स्तर टीम के निर्देशानुसार तथा एनक्यूएएस कार्यक्रम की चेक लिस्ट अनुरूप व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह और नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चैधरी के नेतृत्व में जिला क्वालिटी सेल टीम जिले के चिकित्सा संस्थानों में लगातार भ्रमण कर गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की चेक लिस्ट अनुसार सेवाओं की उपलब्धता के लिए प्रयासरत है। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने सर्टीफाइड संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी व स्टाॅफ को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए पीड़ितजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इस उपलब्धि पर जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह, एडीशनल सीएमएचओ डाॅ हर्षल चैधरी, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ अशोक महरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजीव ढाका, नेछवा बीसीएमओ डाॅ कर्मवीर सिंह, जिला दक्षता मंेटर डाॅ सावित्री चैधरी ने ठिकरिया पीएचसी के प्रभारी अधिकारी डाॅ खेतान सिंह को बुके भंेटकर सम्मानित किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठिकरिया का स्कोर कार्ड
पीएचसी ठिकरिया का विभागवार स्कोर ओपीडी 90.63 प्रतिशत, आईपीडी 89.93 प्रतिशत, लेबोरेट्री 87.73 प्रतिशत, लेबर रूम 85.04 प्रतिशत, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम 79.19 प्रतिशत और जनरल एडमिनिस्टेªशन 90.30 प्रतिशत रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागलवा का स्कोर कार्ड
वहीं पीएचसी फागलवा का ओपीडी 85.83 प्रतिशत, लैबोरेट्री 85.37 प्रतिशत, लेबर रूम 93.65 प्रतिशत, आईपीडी 82.63 प्रतिशत, नेशनल हैल्थ प्रोग्राम में 86.12 और जनरल एडमिनिस्टेªशन में 84.40 प्रतिशत स्कोर रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिसाड़िया का स्कोर कार्ड
पीएचसी लिसाडिया ने ओपीडी 79.96 प्रतिशत, लैबोरेट्री 75.94 प्रतिशत, लेबर रूम 80.73 प्रतिशत, आईपीडी 83.09 प्रतिशत, नेशनल हैल्थ प्रोग्राम में 62.21 और जनरल एडमिनिस्टेªशन में 78 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया गया है। यह संस्था कण्डीसनलिटी के साथ सर्टीफाइड हुई है।

Related Articles

Back to top button