झुंझुनूताजा खबर

सभी सरकारी कर्मचारियों का बनेगा आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट

सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन के तहत

झुंझुनूं, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चिकित्सा कार्मिकों व सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्मिकों का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाया जायेगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट के लिये राज्य स्तर से सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन चलाया जा रहा है । सौ दिवसीय हैल्थ कैम्पेन को लेकर मंगलवार को कलेक्टर सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और बीसीएमओ की बैठक एडीएम श्री जेपी गोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री गोड़ ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को संबंधित चिकित्सा संस्थान पर आभा आईडी बनवाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सौ दिवसीय हैल्थ कैम्पेन के दौरान सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी व 30 वर्ष से अधिक आयु की जिले की लक्षित जनसंख्या का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी ) बनाया जायेगा।

17 मई से 20 अगस्त तीन चरणों में कैम्पेन
डिप्टी सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन के तीन चरण होगें । प्रथम चरण 17 मई से 2 जून तक चलेगा। जिसमें चिकित्सा विभाग के सभी कार्मिकों का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाया जायेगा। दूसरा चरण 3 जून से 17 जून तक चलेगा। जिसमें सभी विभागों के कार्मिकों व तीसरे चरण में 18 जून सै 20 अगस्त तक सम्पूर्ण जिले की 30 वर्ष से अधिक आयु की लक्षित जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जायेगी।

आभा आईडी स्क्रीनिंग में यह होगी जांच
सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन के तहत आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट(आभा आईडी ) बनाने के दौरान बीएमआई(बाडी मैक्स इंडेक्स), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच होगी। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी। उन्होेंने बताया कि इसके लिये सभी चिकित्सा अधिकारीयों व पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कही भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी।

Related Articles

Back to top button