अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पुलिस ने की कैफे पर छापा मारने की कार्रवाई

कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर की कार्रवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कोतवाली थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर सोमवार देर शाम को शहर में एक कैफे पर छापा मारा और 3 लोगों को गिरफ्तार किया। उधर, कैफे पर छापेमारी की सूचना मिलने के बाद कैफे संचालकों में हड़कंप गया और वह समय से पहले कैफे बंद कर घर चले गए।सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि काफी समय में शिकायत मिल रही थी कि शहर में चल रहे कैफे में अनैतिक गतिविधियां चल रही है, जहां आवारागर्दी करने वाले युवक हर समय बैठे रहते हैं। इस पर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने शहर के श्याम सिनेमा के पास स्थित एक कैफे पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से हिस्ट्रीशीटर गंगाराम, मेहरी निवासी अमित और जितेंद्र को गिरफ्तार कर किया। इसके अलावा नई सड़क स्थित गौरी कॉम्प्लेक्स में भी छापा मारा गया। बिश्नोई ने बताया कि इस कार्रवाई को अब अभियान बनाकर लगातार जारी रखा जाएगा। कैफे संचालकों पर भी सख्त कार्रवाई करने के साथ ही वहां पर मिलने वाले युवकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button