ताजा खबरसीकर

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के दो पक्ष हुए आमने-सामने

सहायक अभियंता ने बाईपास मार्ग का किया मुआयना

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास के रूलाण से कल्याणपुरा तक बनने वाली सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं। वार्ड 4 के लोगों ने जहां श्री अमृत कुआं बालाजी मंदिर में मीटिंग का आयोजन कर सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता अलका ढ़ाका से मिलकर के सर्वे के आधार पर ही सड़क बनाने मांग रखी है और उच्च अधिकारियों के नाम से ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड 4 रूलाण रोड मुख्य सड़क मार्ग हैं। मुख्य सड़क मार्ग टूटे हुए काफी साल हो गए। बरसात के दिनों में पानी भर जाने से कीचड़ व गंदगी रहती हैं। इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष लालचंद बुरड़क, मदनलाल सांखला, प्रहलाद हल्दुनिया, सीताराम हल्दुनिया, शंकरलाल वर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, छीतर खां मलवान, बाबूलाल, मदनलाल, रतन सिंह, सोहनलाल जांदू, रामनारायण कुम्हार, सीताराम हल्दुनिया, इस्माईल खां, श्रवण कुमार, राजेंद्र कुमार, लादूराम कुम्हार, पुरुषोत्तम सैन, कल्याण सिंह सोलंकी सहित अनेकजन उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर वार्ड 4, 5, 6 और 9 के लोगों ने गांव के बीच के बजाय बाईपास सड़क बनाने की मांग को लेकर सीताराम बाबा के मंदिर के बाहर आयोजित मीटिंग में दूसरे पक्ष ने सड़क को गांव से बाईपास की ओर से बनाने को लेकर सहायक अभियंता अलका ढ़ाका से मांग रख। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर भारी वाहनों का प्रवेश सिटी में नहीं होता है और भारी वाहनों को गांव के बाहर से ही डायवर्ट किया जाता रहा हैं। ऐसे में ग्रामवासियों के मकान भी टूटेंगे जिससे उनको आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही भारी वाहनों के इस रोड के निकलने पर ग्रामीणों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। अतः सड़क को गांव के बाहर से बाईपास रूट से निकालने की मांग की गई। ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग दांतारामगढ़ की सहायक अभियंता अलका ढ़ाका ने ग्रामीणों को साथ लेकर रुलाना रोड स्थित बिजली विभाग से लेकर टीला धाम तक जाने वाले मुख्य रोड़ तक जाने वाले बाईपास सड़क का मौका मुआयना किया एवं लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोटलावास सरपंच प्रभुसिंह गोगावास, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, मालीराम शर्मा, मुकेश शर्मा, श्याम सिंह शर्मा, श्यामसुंदर सोनी, गोपाल लाल शर्मा, बाबूलाल हल्दुनिया, भवानी शंकर खंडेलवाल, शंकर लाल सोनी, रामदास सोनी, गजानंद सोनी, संजय कुमार शेट्टी, महेश शर्मा, संजय कुमार बड़जात्या, रवि पुजारी, जगदीश प्रसाद जोशी, रतन सिंह शेखावत, कानाराम सोनी, रवि कुमार सोनी, मुकेश कुमार सोनी, आकाश पुजारी, रतन सिंह शेखावत, घनश्याम खंडेलवाल सहित अनेकजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button