दो नाबालिग को भी पुलिस ने किया निरुद्ध
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी] 24 मार्च को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने एक कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसके मुताबिक रोलसाहबसर हुडेरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन बिना नंबरी दिखाई दिया जिसको रुकवाकर चेक किया तो उसमें सवार जितेंद्र उर्फ जीतू रुकनसर पुत्र मोहनलाल उम्र 23 साल थाना रामगढ़ के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। वही जितेंद्र उर्फ जीतू गौड़िया पुत्र कुरडाराम उम्र 23 वर्ष के कब्जे से अवैध जिंदा कारतूस जप्त किए गए। दो 18 वर्ष से छोटे बालकों के कब्जे से पृथक दो अवैध जिंदा कारतूस को जप्त किये गए। घटना में काम में ली गई कैंपर गाड़ी बिना नंबरी को भी जप्त कर लिया गया है। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार जितेंद्र उर्फ जीतू रुकनसर के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज है तो वही जितेंद्र उर्फ जीतू गोडीया के खिलाफ भी रामगढ़ थाने में एक मामला दर्ज है। बड़ा सवाल यह भी कि पुलिस ने जिनको पकड़ा है वह आखिर अवैध हथियार और जिंदा कारतूस से क्या करने वाले थे इन बातों की गहनता से जांच होनी चाहिए।