अपराधझुंझुनूताजा खबर

यू.पी. की गैंग द्वारा राजस्थान में एसओजी बन यू.पी. के चोरों को लूटने का प्रयास

नाकाबंदी तोड़कर भागते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पकड़े गये दो आरोपी यूपी पुलिस में तैनात हैं

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि आज 23.10.2024 को सूचना मिली कि खासौली धाम पुलिस थाना सदर जिला चूरू के पास एक लाल रंग यूपी नम्बर की गाडी जिसके नम्बर UP 16 EH 1988 हैं, जो राजस्थान रोडवेज बस में बैठी सवारियों को डरा धमका कर अपने साथ नीचे ऊतार कर गाडी में बैठा कर बिसाऊ की ओर लेकर आ रहे हैं जिनके पास हथकडी है, अपने आप को एसओजी/पुलिस बता रहे हैं। उक्त इत्तला पर थाना से अंकित कुमार एचसी 2408 मय राम कानि. 984, लालचन्द कानि. 1431 व विकास कानि. 1361 की टीम गठित कर गांगियासर तिराहा पर नाकाबन्दी शूरू की गई। दौराने नाकाबन्दी बिसाऊ की तरफ से एक लाल रंग कार जिसके नम्बर UP 16 EH 1988 आती दिखाई दी जिसको जाप्ता ने रूकने का ईशारा किया तो गाडी चालक ने बैरीकेटस् के टक्कर मारकर जाप्ता को भयोप्रत व हमला कर भाग गये। उक्त का पीछा किया गया व पुलिस कन्ट्रोल रूम झुंझुनूं में सम्पूर्ण जिले में उक्त वाहन हेतु नाकाबन्दी करवायी गई। पीछा करते हुए वाहन चूडैला, बास भीमसरीया, कोलिण्डा, लुट्टू, रोहिडा बस स्टेण्ड पर तलाश की गई। रोहिडा बस स्टेण्ड से कोलिण्डा की ओर तलाश करते हुए जा रहे थे तभी कोलिण्डा की रोही में सामने से एक लाल रंग यूपी नम्बरों की गाडी आती दिखाई दी जिसको गाडी आगे लगाकर रूकवाया गया व चैक किया गया तो लाल रंग की KIA कार जिसके नम्बर UP 16 EH 1988 हैं जिसमें 06 शक्स व रोडवेज बस से ऊतार कर लाये गये एक महिला व अन्य पुरूष बैठे थे। जिनसे पुछताछ करने पर बताया इनमें से दो आरोपी रिंकू सिंह व अमित कुमार जो यूपी पुलिस में तैनात हैं। रिंकू सिंह गैंग का मुखिया है जो यूपी के चोरों को पुलिस का डर दिखाकर लुटता है। उक्त गैंग के संबंध में गहनता से पुछताछ की जा रही है। नाकाबन्दी तोडने व पुलिस पर हमला करने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 06 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया तथा कार को जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. रिंकू सिंह पुत्र महेश कुमार नागर जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी दुजाना पुलिस थाना बादलपुर जिला गोतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश,
  2. अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी सांई एन्कलेव कॉलोनी तारपुर रोड पुलिस थाना कुतुम्बशहर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश
  3. अनुज नागर पुत्र ओमपाल जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी जगतपुरा हाऊस नम्बर 486, न्यू दिल्ली पुलिस थाना वजीराबाद, न्यू दिल्ली,
  4. मीनू रानी पुत्री देशराज जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी मकान नम्बर 342, सेक्टर 11, माता कॉलोनी विजय नगर, गाजीयाबाद, पुलिस थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश,
  5. मुनकात पुत्र फतेह मोहम्मद जाति मेव मुसलमान उम्र 55 साल निवासी हासुपुर थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड उत्तरप्रदेश
  6. आकाश शर्मा पुत्र मांगीराम जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी गणपति विहार, गली नं. 04, सरदाना रोड, कंकरखेडा पुलिस थाना कंकरखेडा, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश

Related Articles

Back to top button