झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

उड़ान-प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा ‘‘उड़ान-प्रतिभा सम्मान समारोह-2023’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका बुडानियां, विशिष्ट अतिथि सरदार हरलाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर सिंह तथा अध्यक्षता विनिता राणासरिया, सीनियर मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथि देवो भव की परम्परा को निभाते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, सहायक अभियन्ता इंजी. ज्योति ढूकिया ने अतिथियों का माल्यापर्ण, शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने स्वागत भाषण में बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता के लिए विद्यार्थी वर्ग को कठोर परिश्रम की आवश्यकता होती है। मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका बुडानियां ने छात्राओं को बताया कि कड़ी महनत कर पैरो पर खड़े हो एवं महाविद्यालय व अपने परिजनों का नाम रोशन करें। महाविद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ छात्रा प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा तंवर पुत्री मदन सिंह को 7100 रुपये, द्वितीय स्थान छात्रा निशा नेहरा पुत्री सुरेन्द्र कुमार, आयुषी पुत्री औतारी लाल को 5100 रुपये तथा तृतीय स्थान छात्रा निकिता योगी पुत्री मुनेश योगी 3100 रुपये ने प्राप्त किया और साथ ही विद्यालय स्तर पर प्रथम रहने वाली 54 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया तथा अतिथिगणों द्वारा विजेता छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही बी.ए. व बी.एससी. की अंतिम वर्ष की छात्राओं को आने वाली महाविद्यालय परीक्षाओं की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश, एकेडमिक डायरेक्टर शिखा सहाय, प्रहलाद सिंह समस्त स्टाफ सदस्य तथा छात्राऐं उपस्थित थे। मंच का संचालन छात्रा महिमा, सविसा तथा मुकुल ने किया।

Related Articles

Back to top button