झुंझुनू जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
गत दिनों लोहारू में गाड़ी में जले हुए मिले थे दो नर कंकाल
झुंझुनू, गत दिनों लोहारू में दो नर कंकाल मिलने के मामले को लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झुंझुनू जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण घटनाक्रम की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। झुंझुनू बजरंग दल के प्रभारी जयराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों लोहारू में दो नर कंकाल जली हुई अवस्था में मिले थे। जिसका दुर्भाग्य पूर्ण रूप से आरोप बजरंग दल और गौ रक्षक दल पर लगाया जा रहा है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं इसके साथ ही हम झुंझुनू जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस संपूर्ण घटनाक्रम की सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग करते हैं। ताकि सारी घटना का दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। वही उनका कहना था कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा और संस्कार को लेकर कार्य करता है। बजरंग दल पर यह जो आरोप लगाए जा रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सारे मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसको कड़ी सजा मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पर जो गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है हम उसकी निंदा करते हैं ऐसा तुष्टीकरण की नीति के लिए किया जा रहा है और वोटों के लिए हमेशा से कांग्रेस ऐसा करती आई है। ज्ञापन देने वालों में सुभाष नायक दीपक चौरसिया विष्णु शर्मा धर्मेंद्र शर्मा चंद्रकांत योगेश सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।