रेवासा धाम, श्रद्धानाथ आश्रम लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर में बुद्ध गिरी मढ़ी, सारनाथ मंदिर, अमृतनाथ मंदिर एवं वैदिक आश्रम पिपराली में
सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबर सिंह खर्रा ने रविवार को राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के कार्यक्रम के तहत त्रिवेणी धाम, रैवासा, लक्ष्मणगढ़ में श्रद्धानाथ आश्रम, फतेहपुर के बुधगिरी मढ़ी, सारनाथ मंदिर, अमृतनाथ मंदिर और पिपराली में सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के वैदिक आश्रम में गुरु वंदन किया । इस दौरान उन्होंने सीकर के रैवासा धाम में पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज, लक्ष्मणगढ़ में श्रद्धानाथ आश्रम में पीठाधीश्वर बैज नाथ महाराज, बुद्ध गिरी मढ़ी में संत दिनेश गिरी महाराज, वैदिक आश्रम पिपराली में पूर्व सांसद सुमेदानंद सरस्वती सहित जिले के अन्य कई संत महात्माओं का मान—सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से प्रदेश के संत और महात्माओं के सम्मान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम रखा गया है। इसी के तहत रविवार को त्रिवेणी धाम, लक्ष्मणगढ़ में श्रद्धानाथ आश्रम, फतेहपुर के बुधगिरी मढ़ी और पिपराली में सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के वैदिक आश्रम में गुरु वंदन किया है।
राज्य मंत्री खर्रा ने कहा की सरकार का यह मानना है कि जिस तेजी के साथ समाज में नैतिक पतन हुआ है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति में गुरु और परमात्मा दोनों को बराबर का स्थान है। जब तक हमारी भावी पीढ़ी में गुरुओं के प्रति आस्था और समर्पण का भाव नहीं होगा तब तक भावी पीढ़ी सुदृढ़ नहीं हो पाएगी। सरकार इस दिशा में प्रयत्न कर रही है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदना जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाए। राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि अंतर्मन से गुरु वंदना करें, दिखावे के रूप में नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारी किशोर और युवा पीढी में गुरु के प्रति श्रद्धा का भाव उत्पन्न हो और वे गुरुओं से सत शिक्षा, सत संस्कार प्राप्त कर अपने आप में जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करें l
इस दौरान रेवासा में दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर, बसंत कुमावत, लक्ष्मणगढ़ में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश जोशी, पंचायत समिति सदस्य राजेश खाखल, फतेहपुर में मधुसूदन भिंडा, श्रवण चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संत—महात्मा, श्रद्धालु गण, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l