दो दिवसीय जिला स्तरीय
झुंझुनू, ग्रामीण हाट आबुसर में जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में कृषि व खाद्य प्रसंस्करण उद्यम विकास के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय उद्यम समागम का जिला कलक्टर उमर दिन खान, सभापति नगमा बानो, जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने फीता काट काट एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंम्भ किया। जिला कलक्टर यूडी खान ने कहा कि इस तरह उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए झुंझुनू जिले में दो दिवसीय उद्यम समागम के माध्यम से लोगों को उद्यम के प्रति जागरूक करना असल मकसद है, इससे उद्यमियों को जानकारी प्राप्त कर संभावित लाभ मिलेगा। उन्होंने देश में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कहा कि 11 वीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओं को उद्यम स्थापित करने के लिए सभी शिक्षण संस्थाए प्रेरित करें। आज हर व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर नौकरियों की तैयारियों में लगा हुआ है, उन्होंने कहा कि नौकरी करना अच्छा हैं, परंतु व्यक्ति स्वयं का उद्यम शुरू करकर दूसरे अन्य लोगों को रोजगार देवें, जिससे कि बेरोजगारी के स्तर को कम किया जा सकें। खान ने उद्यम समागम में स्थापित जिले के उद्यमियों द्वारा बनाएं हुए उत्पादों की अनेक स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने कहा कि जिले के लोग उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे, राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसकी जानकारी लेकर आम व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने उद्यमों की सरल स्थापना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे ऋण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पिलानी, चिड़ावा,झुंझुनू, चिराणा, सिरियासर कलां, नवलगढ़, खाजपुर, बिसाउ सहित विभिन्न जगहों के खाद्य प्रदार्थ बनाने वाली औद्योगिक इकाईयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में लधु उधोग संघ पिलानी के अध्यक्ष महेन्द्र झाझडिया, लधु उधोग संघ चिडावा के धर्मपाल जानू, व्यापार संघ के ताराचंद भोडकीवाला, उद्योग विभाग के उपनिदेशक चिरंजीलाल, सहायक निदेशक केसी मीणा, डी.के. अग्रवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, महेन्द्रा फाइनेंस के जितेन्द यादव, सीटीओ उपेश जालान,एक्सईएन जगदीश गढवाल उपस्थित रहे।