झुंझुनूताजा खबर

उद्योग धंधे हुए प्रारम्भ

अन्य व्यापारियों को भी मिलेगी जल्द राहत

झुंझुनू, कोविड 19 की रोकथाम के तहत देश में लॉक डाउन का तीसरा चरण प्रभावी है इस दौरान केवल वे ही दुकाने संचालित हो रही है, जिनको खोलने की अनुमति उच्च स्तर से प्राप्त हो चुकी है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने विभिन्न व्यापारियों एवं आमजन से अपील की है कि वे धीरज रखें और सतर्क रहें। जिला अभी ऑरेंज जॉन में है, जल्द ही यह ग्रीन जॉन में आ जाएगा, उसके बाद सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इॅकोनोमिक गतिविधियां में बढोतरी होगी और अन्य व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान खोल सकेंगे। अभी जल्दबाजी नहीं करें अन्यथा बिना अनुमति के खुलने वाली दुकानों पर कार्यवाही की जा सकती है।
काम धंधे हुए शुरू ः जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कच्ची बस्तियों में रहने वालों लोगों से उनके रोजगार की जानकारी प्राप्त की। रोजगार नहीं मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने कहा कि एक-दो दिवस में अनुमत किये गए सभी उद्योग-धंधे पूरी तरह प्रारम्भ हो जाएंगे। इसलिए श्रमिक अपने काम पर लौटे ताकि अपना सामान्य जीवन जी सकें और अपने परिवार का पालन पोषण आराम से कर सकें।

Related Articles

Back to top button