चुरूताजा खबर

विद्युत आकांक्षाओं पर ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम 26-27 जुलाई को

डिस्काॅम एसई केके कस्वां ने बताया

चूरू, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत भारत सरकार के सोलर एनर्जी काॅरपोरेशन की ओर से चूरू जिला प्रशासन एवं जोधपुर डिस्काॅम के समन्वय से विद्युत क्षेत्र में हुई प्रगति और वर्ष 2047 तक की आकांक्षाओं पर आयोजित कार्यक्रम ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’ का आयोजन 26-27 जुलाई को किया जाएगा।

डिस्काॅम एसई केके कस्वां ने बताया कि 26 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां मुख्य अतिथि तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष विधायक डाॅ कृष्णा पूनिया, विधायक राजेंद्र राठौड़, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक भंवर लाल शर्मा, सभापति पायल सैनी, प्रधान दीपचंद राहड़, प्रधान संजय कस्वां, प्रधान विनोद देवी व प्रधान निर्मला राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इसी प्रकार बुधवार 27 जुलाई को सुजानगढ़ के पंचायत समिति सभागार में जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता एवं सांसद राहुल कस्वां के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल, विधायक अभिनेष महर्षि, सभापति नीलोफर गौरी, प्रधान मनभरी देवी, प्रधान संतोष मेघवाल, प्रधान मोहनी देवी विशिष्ट अतिथि होंगे।

Related Articles

Back to top button