झुंझुनूताजा खबरराजनीति

संयुक्त किसान मोर्चा सुरजगढ प्रत्याशी किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश झारोङा का करेगा समर्थन

शेष सीटों पर भाजपा को हराने वालों का करेगा समर्थन

झुंझुंनू, आज संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा,राजस्थान किसान सभा व जय किसान आंदोलन की अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में संपन्न हुई जिसमें तय किया गया कि मोदी सरकार के तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर तेरह महिनों तक चले एतिहासिक किसान आंदोलन में बर्बर दमन ढाने वालों,सङकों पर खाइंया खोदने व कीले गाढकर किसानों को रोकने व उन्हें बिजली पानी से महरूम कर ,उन्हें खालिस्तानी, आतंकवादी,टूकङे टूकङे गैंग, आंदोलनजीवी कहकर बदनाम करने तथा बाद में आंदोलन के दबाव में किसान आंदोलन के साथ किये गये लिखित वायदे को लागू न करने के मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान के तहत भारतीय जनता पार्टी व उनके गठबंधन के उम्मीदवारों को हराने के लिए सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर जिले भर में प्रचार अभियान चलायेगा तथा जिले में एक मात्र किसान आंदोलन के उम्मीदवार सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश झारोङा का समर्थन करेगा । संयुक्त किसान मोर्चा जिले में यमुना नहर का पानी लाने,मंदिर माफी की कृषि भूमि पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार देने,एस पी को कानूनी गारंटी देने, बिजली सुधार विधेयक वापिस लेने व अग्निवीर योजना को बंद करने आदि मुद्दों व केंद्रीय मंत्री के इशारे पर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाङी चढाकर जान लेने वालों को बचाने वाली तथा किसानों की पहलवान बहिन बेटियों के यौन शोषण के दोषी बृजभुषण शरण सिंह को बचाने वाली पार्टी के खिलाफ चुनावी एजेण्डा में प्रमुख तौर पर लायेगा ।संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कैलाश यादव के नेतृत्व में कामरेड मूलचंद खंरीटा,कामरेड गिरधारीलाल महला,कामरेड मदन सिंह यादव, कामरेड बिजेंद्र सिंह कुलहरि अगले सप्ताह प्रचार अभियान में जायेंगे । संयुक्त किसान मोर्चा का प्रचार दल कल से सीकर जिले में कामरेड अमराराम के प्रचार में तीन दिवसीय दौरा करेगा । बैठक को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा के अलावा राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला,जिला उपाध्यक्ष कामरेड मूलचंद खंरीटा,जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव,किसान नेता कामरेड बिजेंद्र सिंह कुलहरि व राजस्थान किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड रमेश चौधरी ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button