यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस जो की पोलैंड के काटोवॉइस शहर में आयोजित हुई में सामाजिक उद्यमिता सलाहकार एवं अधिवक्ता प्रदीप पुनिया ने प्रतिनिधित्व कर क्लाइमेट चेंज एंड इट्स इंपैक्ट ऑन एग्रीकल्चर विषय पर प्रस्तुतिकरण देकर स्वदेश लौट आए। पूनिया ने क्लाइमेट चेंज के विषय पर सघन एवं व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कार्बन एंव ग्रीन हाउस उत्सर्जन में भारत का विश्व के देशों में चौथा स्थान हो गया है। इन ग्रीन हाउस गैसों के कुप्रभाव के कारण धरती का तापमान बढ़ रहा है और विषम पारिस्थितिकी का निर्माण हो रहा है जो समस्त जीव जंतु एवं मानव समुदाय के लिए हानिकारक है। वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों के विकास के साथ-साथ यातायात व औद्योगिक क्षेत्रों में कार्बन फ्री जोन बनाकर इस ज्वलंत विषय पर दीर्घकालीन रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शहर के युवाओं डॉक्टर सुनील जांदु, विकास मील, पूर्ण सिंह राठौड़, योगेश पुनिया आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।