चुरूताजा खबरशिक्षा

वर्धमान महावीर खुला विवि, कोटा द्वारा बीकानेर में नया अध्ययन केंद्र स्थापित

दूरस्थ शिक्षा से महिला अभ्यर्थियों को होगा विशेष लाभ

चूरू, वर्धमान महावीर खुला विवि, कोटा द्वारा बीकानेर में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय (कोड-2053) में नया अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है। बीकानेर क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला निःशुल्क शिक्षा स्कीम के महिला विद्यार्थियों की बढती संख्या एवं सुविधा को ध्यान में रखते द्वारा बीकानेर शहर में केवल महिलाओं के लिए राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर (कोड-2053) में नया अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है। अध्ययन केंद्र की समस्त गतिविधि के संचालन हेतु मुख्य समन्वयक डॉ. विजयश्री हैं तथा सह आचार्य डॉ उज्जवल गोस्वामी को अध्ययन केंद्र समन्वयक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा से बीए होम साइंस की महिला अभ्यर्थियों को होगा विशेष लाभ होगा। रेगुलर पद्दति में प्रवेश से वंचित महिलाएं ईमित्र अथवा अपने मोबाइल से घर बैठे बीए, बीएससी, बीकॉम, बी.ए/बीएससी एडिशनल, एमए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में 28 फरवरी तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में रेगुलर मोड से अध्ययनरत बालिकाएं रेगुलर डिग्री के साथ साथ वर्धमान महावीर खुला विवि, कोटा से एक डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकती है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में सत्र जनवरी 2023 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 28 फरवरी तथा महिला निःशुल्क शिक्षा स्कीम के फीस वापसी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च है। विद्यार्थी ईमित्र अथवा अपने मोबाइल से घर बैठे बीए, बीएससी, बीकॉम, बी.ए/बीएससी एडिशनल, एमए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में वि वि की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म प्रारंभ भर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत क्षेत्रिय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ।

क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2022 सत्र में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, एमए, एमकॉम, एमएससी प्रीवियस में प्रवेश लिया था, उन्हें परीक्षा परिणाम का इंतजार किये बिना अगली कक्षा की फीस ऑनलाइन प्रोमोटी फॉर्म भरकर 28 फरवरी तक जमा करवाना अनिवार्य है। बीकानेर संभाग के विद्यार्थी क्षेत्रिय केंद्र बीकानेर के ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल rcbkr को ज्वाइन कर हर गतिविधि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा, राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एवं यू जी सी नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन यूनिवर्सिटी है । दूरस्थ शिक्षा परिषद् के नियमानुसार वि वि के सभी यूजी कोर्सेज में 30 अंक एवं पीजी कोर्सेज में 20 अंक की आन्तरिक गृह कार्य (सत्रांक) पद्दति लागू है। विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच मोबाइल 94140-24175 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button