ताजा खबरसीकर

वटवृक्ष का जन्मदिन मनाया , होनहार छात्रों का किया सम्मान

स्वतंत्रता सेनानी नाथूराम के नाम रखा पुस्तकालय का नाम

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) घाटवेश्वर महादेव धाम प्रांगण में पयार्वरण सरंक्षण का संदेश देते हुए परिसर में डालू राम सैनी सुपुत्र स्व. माना राम  द्वारा लगाये गये वटवृक्ष का बीस वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर  हीरालाल अभियोजन अधिकारी व ग्राम के सैनिक सुरेश कुमार व अन्य भक्तों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर घाटवेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के संस्थापक सदस्य स्व. सुवालाल सैनी की पावन स्मृति में उनके सुपुत्रों द्वारा ग्राम के सरस्वती शिक्षा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के अत्यंत प्रतिभाशाली छात्र  विशाल सिंह शेखावत, जिन्होंने  शिक्षा सत्र 19-20 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 96{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त करने पर छात्र को श्री सुवालाल सैनी मेमोरियल अवार्ड के रूप में 1100 रुपये नकद और मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ध्वज वंदन के समय सर्वोदय बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में  कक्षा 10 वीं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को भी श्री सुवालाल सैनी मेमोरियल अवार्ड के रूप में मोमेंटो व प्रत्येक को 1100 रुपये नकद राशि से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। वही दुसरी ओर राजकीय विद्यालय  में जिला कलेक्टर के आदेशानुसार विद्यालय के पुस्तकालय का नामकरण  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज के भूतपूर्व सैनिक रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व. नाथुराम  गुर्जर के नाम से किया गया ।  स्व.श्री नाथूराम  के सुपुत्र  उदयराम कटारिया ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर  सरपंच पुरण मल कुमावत फोजी ,रमेश पारीक एडवोकेट,हीरालाल कुमावत एपीपी,नारायण राम गोठवाल,सुरेश कटारिया, मोहन लाल कुमावत, प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद  गुप्ता,सुरेंद्र सिंह  उपसरपंच घाटवा, हेमंत देवत आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस नामकरण के लिए नागौर के जिला कलेक्टर का घाटवा के लोगों ने आभार जताया ।

Related Articles

Back to top button