ताजा खबरसीकर

दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

ग्राम पंचायत धर्मशाला के गढ़वाला जोहड़ा ग्राउंड में

खिरोड़(राकेश स्वामी) युवाओं की फौज में जाने की इच्छा को देखते हुए विक्रम भामू(PTI) व ग्रामीण जनों के सहयोग से ग्राम पंचायत धर्मशाला के गढ़वाला जोहड़ा ग्राउंड में युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में कोलीड़ा, बेरी, धर्मशाला, खिरोड़, कैमरी की ढाणी आदि गांवों के युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ में हजारों युवाओं ने भाग लिया, 1600मीटर,400मीटर,100मीटर दौड़ रखी गई थी। दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले को नगद पुरस्कार व मेडल और टॉफी देकर के सम्मान किया गया। इस प्रतियोगिता को देखकर युवाओं की उमंग और तेज हो गई युवाओं का कहना है कि समय-समय पर अगर इस प्रकार की गांव में प्रतियोगिता आयोजन होता रहता है तो सेना भर्ती में हर कोई जा सकता है हर एक नौजवान की इच्छा होती है वह देश सेवा करना चाहता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में एक अच्छा प्लेग्राउंड नहीं होने की वजह से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस प्रतियोगिता को लोगों ने सराहना कि तथा विक्रम भामू को माला पहनाकर के सम्मान किया गया।
रामचंद्र स्वामी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष होती रहेगी जिससे युवाओं को कोई तकलीफ नहीं होगी। प्रतियोगिताओं को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष तिलोक भामू, मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल भामू, डॉ.वीरेंद्र भींचर,भगवानाराम, केसर देव,राजेंद्र गुर्जर, मुकेश काजला, मनोज गुर्जर(कलाम डिफेंस एकेडमी नवलगढ़)आदि ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को नगद पुरस्कार व मेडल देकर के सम्मान किया गया। इस मौके पर मनीष अरविंद महला,अनिल गढ़वाल,उमेश कुमावत,संजय,नवनीत गुर्जर, संजय,विकास काजला आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रामचंद्र स्वामी ने किया।

Related Articles

Back to top button