वीरवर जुझार सिंह स्मृति संस्थान के 11वें वार्षिक उत्सव में मंच की अध्यक्षता झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेंद्र भाम्बू द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति सुदेश अहलावत, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हनुमान प्रसाद, संस्थान के अध्यक्ष बजरंग नेहरा, संस्थान के सचिव भींवाराम चौधरी, जयपुर से डॉक्टर सुनील कुमार गर्सा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू ने प्रथमत: सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की सामुदायिक प्रगति में इस तरह के सामाजिक संगठनों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने जुझार सिंह स्मृति संस्थान के वर्षभर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए झुंझुनूं के विकास में इसे मील का पत्थर बताया। संस्थान के अध्यक्ष बजरंग नेहरा ने स्वागत भाषण दिया, सचिव भींवाराम चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बृजेंद्र ओला ने कहा कि जुझार सिंह संस्थान अपने बड़े उद्देश्यों को लेकर अपना काम कर रहा है। अपने संबोधन में ओला ने नहर को जिले की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि आज जिले में न केवल सिंचाई के लिए बल्कि पीने की समस्या से निजात पाने के लिए भी नहर का आना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को डॉ हनुमान प्रसाद, डॉ सुनील कुमार गर्सा ने भी संबोधित किया।