पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत ने ‘सम्मान आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत
चूरू(दीपक सैनी) पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत व मनीषा चारण के कार्यक्रम ‘सम्मान आपके द्वार’ के तहत आज रविवार को कवि, पत्रकार एवं अभिनेता आशीष गौत्तम ‘आशु’ का सम्मान उनके निवास पर जाकर किया गया। इस दौरान उनके घर 2 पौधे भी लगाए गए। फ़िल्म निर्माता एवं कार्यक्रम के सहयोगी राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी आशीष गौतम ‘आशु’ के घर उन्हें माल्यार्पण करके, शॉल ओढ़ाकर, साफ़ा बांधकर, श्रीफल, मास्क, सेनेटाइजर, पेन, डायरी आदि भेंट करके पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत द्वारा सम्मानित किया गया। शेखावत ने बताया कि आशीष गौत्तम ‘आशु’ छात्र जीवन में टेबल टेनिस के खिलाड़ी रहे हैं। आशु हास्य कवि के रूप में देश के कई बड़े कवियों के साथ अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। दर्जनों बार आकाशवाणी से आशु की रचनाओं का प्रसारण हो चुका है। आशीष गौत्तम आशु वर्ष 2002 से पत्रकारिता कर रहे हैं। जिला प्रशासन चूरू व अन्य दर्जनों संगठनों की ओर से आशु का सम्मान किया जा चुका है। आशु एक ईमानदार व निडर पत्रकार हैं। आशु के हिन्दी भाषा के 2 कविता संग्रह अप्रकाशित हैं। आशु ने चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फ़िल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ में खलनायक भवानी दादा का शानदार किरदार अदा किया है। आशु आगामी फिल्म में भी अभिनय करेंगे। शेखावत ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत व मनीषा चारण की ओर से ‘सम्मान आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 51 जनों को सम्मानित किया जावेगा। इसी कड़ी में आगामी रविवार को फ़िल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के पोस्टर डिजाइनर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ‘मुस्कान संस्थान’ के सचिव दिनेश कुमार सैनी का उनके घर जाकर सम्मान किया जावेगा। पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत ने कहा कि आशीष गौत्तम आशु जैसे बहुमुखी प्रतिभाओं को सम्मानित करना ही उनका लक्ष्य है, ताकि लोग इनसे प्रेरणा ले सकें। शेखावत ने आशु को बधाई देते हुए किशनावत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दीपक सैनी व आशीष गौत्तम आशु के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।